सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिससे यूजर्स ग्रुप पर पोस्ट के साथ चीजें बेच सकेंगे। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, कुछ फेसबुक यूजर्स के अनुसार राइट पोस्ट बटन के साथ "सेल समथिंग" का फीचर है। इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलता है जिस पर बेचने वाली चीज का नाम, कीमत और उसकी अन्य जानकारी भरना होती है।
इसके अलावा, उस चीज के फोटो अटैच करने, पिकअप और डिलीवरी की जानकारी देने का विकल्प होगा। फेसबुक ने इस फीचर की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, सेल समथिंग एक ऐसा फीचर है जिसकी टेस्टिंग शुरू हुई है। इसे फिलहाल उन फेसबुक गु्रप्स पर टेस्ट किया गया है जो ज्यादा एक्टिव रहा है। इससे पहले, फेसबुक ने आईओएस और एंड्रॉइड के लिए गु्रप्स एप भी शुरू किया है।
0 Comments
thankyou for comment.